मसल्स एरा फिटनेस के आनर शाहनवाज ने फीता काटकर के जी एफ जिम का किया उदघाटन
मोहम्मद सदफ - उन्नाव रविवार को शुक्लागंज स्थित पोनी रोड पर मसल्स एरा फिटनेस के आनर शाहनवाज ने फीता काटकर के जी एफ जिम का उदघाटन किया शाहनवाज के पहुंचने से नव युवाओं में फिट रहने का काफ़ी जोश देखने को मिला मुख्य अतिथि के तौर पर उदघाटन में पहुंचे शाहनवाज ने नव युवाओं नशे से दूर रहने की सलाह दी साथ ही फिट रहने के लिए कई खास बातें भी बताई वही मीडिया से बात करते हुए मसल्स एरा फिटनेस के आनर शाहनवाज ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य यह कि छोटे छोटे शहरों व कस्बो में जिम खोलने का कार्य कर रहे है ताकि लोग फिट रहे और स्वास्थ्य रहें चूंकि छोटे छोटे शहरों व कस्बो में अभी भी जिम नही है जिसके कारण लोग अनफिट रहते हैं और फिर कई बीमारियों से जूझते है इसलिए हम छोटे छोटे शहरों और कस्बो में जिम खोलकर एक बेहतर ट्रेनर से फिट रहने की ट्रेनिंग दिलाने का कार्य कर रहे हैं ताकि लोग स्वस्थ और फिट रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवम पाल, सरफराज आलम, शहजाद आलम, समीर, जुनैद, अनवर, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें।