कॉम्प्लैक्स अग्निकांड: 28 घंटे बाद लापता दुकानदार का शव मिला,
रेडीमेड मार्केट के पीछे अभी भी धधक रही आग बांस मंडी रोड पर स्थित पांच व्यावसायिक इमारतों में हुए .
अग्निकांड में आंखों के सामने अपनी दुकानें जलती देख व्यापारी फूट-फूटकर रो पड़े। कुछ व्यापारी बेहोश तक हो गए।
उनकी खुशियां मातम में बदल गईं। अग्निकांड के 28 घंटे बाद हमराज कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह पांच बजे लापता दुकानदार ज्ञान चंद साहू का शव बरामद हुआ है।
दुकानदार की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शनिवार दोपहर तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। रेडीमेड मार्केट के पीछे अभी भी आग धधक रही है।
पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद फिर भी रूक रूक आग का दावानल अपने खेल दिखा रहा भवन जर्जर स्थित में जान जोखिम में डाल दमकल कर्मियों ने प्रयास जारी किये हुए हैं ।
कई जनपदों से बुलाई गई फायर ब्रिगेड
कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अफसरों से संपर्क किया है। मौके पर आग बुझाने के लिए सेना की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं।