कानपुर बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर संयक्तु पुलिस आयक्तु कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल किया | एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके पास से 500 ग्राम नाजायज़ चरस बरामद हुई |
पूरा मामला कानपूर थाना चमनगंज का है दिनांक को थाना चमनगंज को सूचना मिली की हिना मैरिज हॉल के पीछे वाली गली में थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर जावेद उर्फ़ जुगनू पुत्र स्वर्गीय छिद्दन निवासी 105/ 55 घुसियाना चमनगंज कानपुर नगर का निवासी है | जिसकी उम्र 35 वर्ष है 500 ग्राम नाजायज़ चरस के साथ गली में खड़ा है | सुचना मिलते ही थाना चमनगंज बिना किसी देर के घेराबंदी करके सकुशल अपराधी को पकड़ कर उसके खिलाफ विधिक करवाई करी |
अभियक्त के पास से 500 ग्राम चरस बरामद हुई अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी बहुत लम्बा चौड़ा है | हिस्ट्रीशीट जावेद उर्फ़ जुगनू के ऊपर अलग अलग थानों में 28 मुक़दमे दर्ज है | कानपूर थाना चमनगंज ने एक बड़ी सफलता हासिल की |
कार्य करने वाली टीम :-
- श्री रवीन्ट्र प्रताप सिंह अति0 प्रभारी निरक्षक थाना चमनगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
- उ0नी0 श्री रणवीर सिंह चौकी प्रभारी हलीम कॉलेज थाना चमनगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
- उ0नी ० श्री अंकित यादव थाना चमनगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
- उ0नी० श्री राहुल कुमार राणा थाना चमनगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
- हे0का0 मो0 वकील थाना चमनगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
- हे0का0 मो0 राशिद अली थाना चमनगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
- का01683 सिद्धांत कुमार थाना चमनगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर ।