कानपुर बना आग का गोला एक के बाद एक और जगह लगी आग
अभी एक अगनीकांड से लोग संभल नहीं पाए वही दूसरी ओर एक और आग ने लोगो के दिलो में एक दशहत सी बना के रख दिया व्यापारियों का कहना है की ईद के तेहवार के चलते दूकान में माल मंगवा के रखा था परन्तु आग ने सब बर्बाद कर दिया |
किसका कितना हुआ नुकसान
हमराज काम्प्लेक्स अगनीकांड में अभी तक आंकलन नहीं हो पाया सूत्रों के मुताबिक अब तक 20 अरब का नुकसान हुआ व 1 की मृत्य की खबर सामने आ रही है वही दूसरी ओर दादा मिया पर लगी आग में लगभग 7 लाख का नुकसान बतया जा रहा है | हमारा चैनल दिए गए आंकलन की पुष्टि नहीं करता है