Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Loading>>

Kanpur Fire : हमराज के बाद अब बेकनगंज दादा मिया कपडे की दूकान में लगी आग सब राख

कानपुर बना आग का गोला एक के बाद एक और जगह लगी आग 

File Photo


 कानपुर हमराज काम्प्लेक्स की अभी आग बुझी नहीं वही दूसरी तरफ आग से 2 और दुकाने राख हो गयी | मामला कानपुर बेकनगंज थाना अंतरर्गत दादा मिया के पास बनी कपडे मार्किट का है सुबह लगभक 7 बजे अचानक शार्ट सर्किट की चिंगारी से दूकान में आग लग गयी  | देखते देखते आग इतनी बढ़ गयी की पूरी दूकान को चपेट में लेकर ख़ाक कर दिया | आग इतनी तेज़ थी की पास में बनी एक दूकान भी जल  कर ख़ाक हो गयी  |

File photo Zee today news

अभी एक अगनीकांड से लोग संभल नहीं पाए वही दूसरी ओर एक और आग ने लोगो के दिलो में एक दशहत सी बना के रख दिया व्यापारियों का कहना है की ईद के तेहवार के चलते दूकान में माल मंगवा के रखा था परन्तु आग ने सब बर्बाद कर दिया |

किसका कितना हुआ नुकसान 

हमराज काम्प्लेक्स अगनीकांड में अभी तक आंकलन नहीं हो पाया सूत्रों के मुताबिक अब तक 20 अरब का नुकसान हुआ व 1 की मृत्य की खबर सामने आ रही है वही दूसरी ओर दादा मिया  पर लगी आग में लगभग 7 लाख का नुकसान बतया जा रहा है | हमारा चैनल दिए गए आंकलन की पुष्टि नहीं करता है  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Advertisement

Loading>>

Advertisement

Loading>>

Click Here >>