जरीब चौकी अंतर्गत चमनगंज उप केंद्र पर तैनात धीरज सिंह व सुनील कुमार की खुली पोल चमनगंज क्षेत्र में कर रहे हैं लाखों करोड़ों की वसूली
पूरा मामला कानपुर जरीब चौकी थाना अंतर्गत चमनगंज उप केंद्र पर तैनात धीरज सिंह व सुनील कुमार के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए की वसूली कर केस्को को चुना लगाने का काम किया जा रहा है । आपको बता दें कि क्षेत्र में बिजली चोरी करने वाले लोगों से लाखों रुपए की वसूली कर निरंतर लाखों करोड़ों लेने का काम कर रहे है ।
सूत्रों के मुताबिक जेई धीरज कुमार व सुनील कुमार के द्वारा नए विद्युत आवेदन को निरस्त कर आवेदन कर्ता के घर में चेकिंग अभियान चलाकर लाखों रुपए की सांठगांठ से किया जा रहा है पूरा खेल ।