कानपुर से साहिल अंसारी की रिपोर्ट
आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी, बाराफात आदि को मद्देनजर रखते हुए आज दिनांक 22-09-2023 को रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने अपने आपके पूरे पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर क्षेत्र में मूर्ति स्थापित पंडालों की सुरक्षा व्यस्था को देखा वा साथ ही साथ बराफात के मौके पर निकलने जुलूस के संबंध के लोगों से बात की । थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा के साथ , फैथफुल गंज चौकी इंचार्ज जितेंद्र पाल, रेलबाजार चौकी इंचार्ज जितेंद्र जैसवाल मौजूद रहे ।