जेई धीरज सिंह का क्षेत्र में फल फूल रहा वसूली का कारोबार
पूरा मामला कानपुर के जरीब चौकी थाना चमनगंज अंतर्गत केस्को उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ वीके सिंह वा जेई धीरज सिंह द्वारा चेकिंग अभियान के नाम पर वसूली का कारोबार फल-फूल रहा है । सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में नए विद्युत आवेदन को निरस्त कर उनके ही घर में विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी कर लाखों रुपए उठने का काम चल रहा है । आवेदनकर्ता द्वारा जब यह बात पूछी जाती है कि नए विद्युत कनेक्शन क्यों उपलब्ध नहीं किए जा रहे हैं तो इस पर धीरज सिंह द्वारा जवाब मिलता है कि आला अधिकारी ने सख्ती से मना कर रखा है कि किसी भी प्रकार का नया कनेक्शन क्षेत्र में नहीं दिया जाएगा ।
सूत्रों के मुताबिक जो भी नए आवेदनकर्ता धीरज सिंह से ज्यादा सवाल करने की कोशिश करता हैं उसके घर को मल्टी स्टोरेज घोषित कर ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही जाती है वहीं दूसरी ओर मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग से मोटा पैसा लेकर नए विद्युत कनेक्शन लगवाए जा रहे हैं ।
सोचने वाली बात है कि यदि एसडीओ वीके सिंह वा धीरज सिंह की साठगांठ से केस्को को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाने कर अपनी जेब गर्म करते रहे तो वो वक्त दूर नहीं जब चमनगंज केस्को उपकेंद्र खोखला हो जायेगा । एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है किसी भी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना आने पाए परंतु जेई धीरज सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं ।