Kanpur:- दिनाँक 07-12-2024 (शनिवार) को देशभर में एएमपी के नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा सम्पन्न हुई। इस साल 85,000 बच्चे इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस परीक्षा को देशभर के 370 जिलों के 900 सेंटर पर कराया गया। कानपुर में 17 सेंटर बने थे, जिसमें 3150 बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया। नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को नकद पुरस्कार के साथ कई प्रकार की स्कॉलरशिप भी दी जाएंगी। इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है। इस परीक्षा के द्वारा बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न को जान पाते है, जो भविष्य में उनको देनी है, जैसे नीट, जेईई, क्लेट, यूपीएससी आदि। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने में एएमपी टीम, ऑब्जर्वर, वोलेंटियर, शिक्षण संस्थाओं और 17 परीक्षा केंद्र की अहम भूमिका रही। अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, किड्स दिल्ली पब्लिक स्कूल, एम०एच०एम० पब्लिक स्कूल, अमीन गर्ल्स इंटर कॉलेज, एन०सी० मेमोरियल स्कूल, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, इक़बाल मेमोरियल स्कूल, आई०एम०जी स्कूल, एन०यू० गर्ल्स इंटर कॉलेज, सन मैक्स पब्लिक स्कूल, डीटीएस आईटीआई, सक्सेज़ पब्लिक स्कूल, वेस्टन पब्लिक स्कूल, अल-ग़ज़ाली अकैडमी, मरियम पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल और सिटी प्राइड पब्लिक स्कूल इस परीक्षा के केंद्र रहे।
Advertisement
Loading>>