Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Loading>>

भतीजे भाई ने रविदास पुरम गुजैनी कानपुर नगर के रहने वाले सीताराम की जमीन पर किया जबरन कब्जा


माननीय न्यायालय में उपरोक्त जमीन का मुकदमा है दर्ज ना कोई आदेश के पुलिस की सांठगांठ से कराया जा रहा है अवैध निर्माण 

Image


अपनी जमीन दिखाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में एक जमीन को दो बार पास कराया प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा 

 जी है मामला है गुजैनी गांव रविदास पुरम  निवासी हाल पता ग्राम कासिगवा थाना बिधनू कानपुर नगर के रहने वाले सीताराम स्वर्गीय का उपरोक्त मकान मालिक दाखिल चल रहे  थे उनकी मृत्यु के पश्चात व उसके भाई सीताराम उपरोक्त मकान के मालिक है दिनांक,04/05/2022 को भतीजे शिवपाल पुत्र रामकुमार परिवार के साथ मिलकर खाली पड़ी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया पुत्र दुरारे को सूचना मिली तो वह मौके पर जाकर शिवपाली उनकी पत्नी कल्लो व उनके पुत्र हिमांशु पवन विकांसु एक राय होकर छप्पर डालकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं प्रार्थी के पुत्र  ने कब्जा करने से रोका तो उन लोगों ने जान से मारने की नियत से सरिया फावड़ा लाठी लेकर दौड़ा लिया और कहा कि भाग जाओ नहीं तो जान से मार दूंगा प्रार्थी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और घटना की शिकायत थाना बर्रा में की तो पुलिस ने मौके पर जाकर काम रुकवाया और कहा कि सिविल न्यायालय में मुकदमा दाखिल करो तब इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तब एक मुकदमा श्रीमान सिविल झूडिशनरी जज कानपुर नगर में दाखिल किया सीताराम की मृत्यु बाद पुत्र पुत्र पराग पंचम द्वारा  वाटर टैक्स हाउस टैक्स विकास प्राधिकरण कानपुर नगर में जमा करता आ रहा है और थाना बर्रा प्रभारी को इस मामले से अवगत कराया परंतु निर्माण का रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि कोई आदेश न्यायालय से अभी तक जारी नहीं किए गए अब सवाल ये उठता है क्या यूपी पुलिस द्वारा अगर कोई मुकदमा विचाराधीन न्यायालय में  है बगैर आदेश के आखिर क्यों थाना प्रभारी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है एक जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना में दो जमीन दिखाकर कैसे दो जमीन का पैसा पास किया गया है पूरे मामले शक के दायरे में हैं हर विंदु  की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए मामला प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा है दोषी अन्य अधिकारी की सांठगांठ से दो बार एक ही जमीन का पैसा 500000 किस अधिकारी के कहने पर पास किया गया है और बगैर आदेश के आखिर क्यों निर्माण दूसरे की जमीन पर किया जा रहा है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Advertisement

Loading>>

Advertisement

Loading>>

Click Here >>