Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Loading>>

पड़ोसी ने अधिवक्ता की पत्नी से की छेड़छाड़ मारपीट

 

 Kanpur / संवाददाता - पड़ोसी ने अधिवक्ता की पत्नी से की छेड़छाड़ मारपीट पड़ोसी सीसीटीवी कैमरे का मुंह किए था अधिवक्ता की पत्नी के कमरे की तरफ जी मामला है अंबेडकर नगर काकादेव थाने क्षेत्र का जहां एक तरफ योगी सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर महिला पर हो रहे हैं अत्याचार बलात्कार जैसी घटना पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं वही एक मामला काकादेव कानपुर क्षेत्र का सामने नजर आ रहा है

काकादेव अंबेडकर नगर के 351A जितेन कुमार अधिवक्ता है कानपुर न्यायालय में विधि कार्य कर रहे है  

पड़ोस में रहने वाले अनिल कुमार अंबेडकर नगर 1171K 351 निवासी एवम पुत्र अमन पुत्र संजय द्वारा, दिनांक,18/06/2022 की रात को पड़ोसी अधिवक्ता जितेन कुमार की पत्नी परिवार के साथ लाठी डंडा लेकर की गई मारपीट जिसमें अधिवक्ता के भाई पिता माता पर आई गंभीर चोटें अधिवक्ता की पत्नी के साथ तीनों ने की छेड़छाड़ जिसका प्रार्थना पत्र थाना काकादेव प्रभारी को दिया गया पर प्रार्थना पत्र पर कोई संज्ञान प्रभारी की सांठगांठ से नहीं लिया गया अभियुक्त गणों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई अब देखना है सच्चाई दिखाने पर इस मामले से अवगत कराने पर कमिश्नर कानपुर नगर द्वारा इस मामले को क्या संज्ञान में लिया जाता है अधिवक्ता की पत्नी पर छेड़छाड़ माता-पिता भाई पर हमले करने वालों पर काकादेव प्रभारी को कार्यवाही करने के क्या आदेश जारी करते हैं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Advertisement

Loading>>

Advertisement

Loading>>

Click Here >>