महासंघ की मांग पर सरकार द्वारा वेतन, पेंशन भुगतान के आदेश जारी
Report - सौरभ कुमार
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की मांग पर सरकार व शासन द्वारा दीपावली से पूर्व 30 अक्टूबर तक समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय का महासंघ लाखों कर्मचारियों की तरफ से आभार व्यक्त करता है। महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा एवं मुन्ना हजारिया ने नगर आयुक्त महोदय एवं मुख्य वित्त लेखा अधिकारी से पूर्व में ही दीपावली के पहले भुगतान किए जाने की ज्ञापन देकर मांग किया था जिस पर कर्मचारियों को वेतन भुगतान का आदेश भी कर दिया गया था। पुनः मांग किया गया है की दीपावली के पहले आउटसोर्सिंग, संविदा, नियमित, कर्मचारियों को वेतन भुगतान एवं पेंशनर्स कर्मचारियों को पेंशन भुगतान हर हाल में कर दिया जाए। ताकि कर्मचारियों के महत्वपूर्ण त्यौहार में किसी प्रकार की परेशानी दिक्कत ना आये।