माँ भगवती के विशाल जागरण मे पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल
कानपुर: माँ कनक जागरण समिति की ओर से 12वां भगवती जागरण व श्रृंगार शनिवार की रात मनकामनेश्वर महादेव खाटू श्याम मंदिर 80 फिट रोड बर्रा-2 के पास हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल रहे। जागरण की शुरुआत भगवान गणेश व मां भगवती की स्तुति से हुई। मुख्य गायिका सुरभि चतुर्वेदी (जयपुर), जूली सिंह (प्रयागराज), शनि चक्रधारी (राजस्थान), अवनीश चक्रधारी (उन्नाव) ने माता के भजनों पर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। माता रानी के इस भव्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा कहा गया कि माता रानी का यह जागरण समिति द्वारा बहुत ही भव्य रूप से आयोजित किया गया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाएं कम है सफल आयोजन को लेकर सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा मां कनक जागरण समिति को प्रोत्साहन स्वरूप 51 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई और जागरण मंडली को भी 11 हजार रुपए की नगद राशि उपहार स्वरूप प्रदान की गई सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी गई। इसके बाद झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान संतोष मिश्रा, वेद प्रकाश गुप्ता, अरुणेंद्र पांडेय, गुड्डू यादव, केशव चंद्रा, मंगलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
READ MORE >> अर्शी गर्ल्स अन्तर कॉलेज में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया